ASANSOLPoliticsPOLL 2021

मलय घटक के समर्थन में टीएसटीए का जुलूस

बंगाल मिरर, आसनसोल: आज वेस्ट बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति और प्राइमरी शिक्षक समिति की ओर से आसनसोल उत्तर विधानसभा के तृणमूल प्रार्थी मलय घटक के समर्थन में एक जुलूस का आयोजन आसनसोल कोर्ट के घड़ी मोड़ के पास से किया गया।

इस जुलूस में मुख्य रूप से उपस्थित थे संगठन के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट राजीव मुखर्जी, डॉक्टर कलीमूल हक, शुजात हुसैन, उधास चक्रवर्ती, सुमित राय, आदित्य कोनार, रामप्रकाश भट्टाचार्य, मुकेश झा, गांधी प्रसाद नोनिया, दीपिका राय, सुदेशना सरकर, महेश बिंद, हिमाद्री शेखर पात्रा, राजेश सामान्त विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य और संगठन के सैकड़ों शिक्षक। जुलूस का समापन बुद्धा पानी टंकी मोड़ के पास किया गया।

इस अवसर पर राजीव मुखर्जी ने ममता बनर्जी को लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिये और मलय घटक को भी जिताने का आवाहन किया। शिक्षकों का उत्साह बढ़ाने के लिए वर्धमान के पूर्व आईपीएस ऑफिसर हिमांयू कबीर और माइनॉरिटी सेल के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सैयद मोहम्मद अफरोज भी उपस्थित थे।

Leave a Reply