ASANSOLPoliticsPOLL 2021

आसनसोल के चुनाव प्रचार में लगेगा टॉलीवुड और बॉलीवुड का तड़का, देवांशु भी

बंगाल मिरर, आसनसोल: विधानसभा चुनाव प्रचार में आसनसोल में कल लगेगा टॉलीवुड और बॉलीवुड का तड़का, मंगलवार को पश्चिम बर्धमान जिले के उत्तर विधासभा के तृणमूल उम्मीदवार मलय घटक के समर्थन में टॉलीवुड से अभिनेता सह सांसद देव और बॉलीवुड से अमीषा पटेल चुनाव प्रचार करेंगे।

टॉलीवुड के अभिनेता सह सांसद देव उत्तर विधानसभा के बुद्धा मैदान में तृणमूल प्रार्थी मलय घटक के समर्थन में जनसभा करेंगे वहीं बॉलीवुड की अभिनेत्री अमीषा पटेल तृणमूल उम्मीदवार मलय घटक के समर्थन में रोड शो करेंगी। देव का जनसभा और 20 तारीख को अमीषा पटेल वार्ड संख्या 29, 27, 15 और धादका मोड़ से शुरू शाम 3 बजे होगी।
देवांशु भट्टाचार्य 22 को आसनसोल उत्सव मैदान में जनसभा का आयोजन सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच होगा।

Leave a Reply