ASANSOLASANSOL-BURNPUR

महिला कबड्डी में हुगली की टीम चैंपियन

युवा समाजसेवी आशीष पटेल ने किया उद्घाटन

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल वीमेंस कबड्डी (Womens Kabaddi)टीम की ओर से बर्नपुर के त्रिवेणी मोड़ में राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें हुगली की टीम चैंपियन तथा जंगल महल की टीम उपविजेता बनी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि आशीष पटेल ने किया।  इस दौरान युवा नेता चंकी सिंह तथा कबड्डी टीम तथा स्पोर्ट्स आफिशियल के सदस्य मौजूद थे।


मुख्य अतिथि आशीष पटेल ने कहा कि लड़कियों के बीच खेलकूद के प्रोत्साहन की यह सराहनीय पहल है। वर्तमान दौर में युवा पीढ़ी इंटरनेट और मोबाइल के कारण खेल के मैदान से दूर हो रहे है। इस परिस्थिति में उन्हें मैदान पर वापस लाने के लिए इस तरह के आयोजन नियमित रूप से जरूरी हैं। वहीं लड़कियों में भी खेलकूद क प्रचार-प्रसार बहुत जरूरी है। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। 

Leave a Reply