आसनसोल में स्मृति ईरानी की सभा हुई फ्लॉप
बंगाल मिरर, आसनसोल : केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani )आसनसोल उत्तर एवं आसनसोल दक्षिण के भाजपा (BJP) उम्मीदवार का चुनाव प्रचार करने के लिए बुधवार को आसनसोल आई। उनका रोड शो एवं सभा था। लेकिन दोनों ही फ्लॉप शो साबित हुई। कुल्टी में मंगलवार को उनकी सभा में काफी लोग थे। लेकिन बुधवार को आसनसोल में न ही रोड शो और न ही सभा के दौरान लोगों की भीड़ देखने को मिली।




केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कुल्टी की तरह आसनसोल की सभा में भी टीएमसी पर हमलावर रही। उन्होंने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी तथा उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा। वहीं इसे लेकर कई भाजपा नेताओं में भी नाराजगी देखी गई। भाजपा नेतओं ने कहा कि उनलोगों को कार्यक्रम की कोई जानकारी पहले से नहीं दी गई थी। वहीं सभा के चंद समय पहले उनलोगों को सभास्थल पर आने के लिए कहा गया।