PANDESWAR-ANDALPoliticsPOLL 2021

पांडवेश्वर में रोड शो , दिलीप घोष ने कहा नंदीग्राम में खेल खत्म

बंगाल मिरर, पांडवेश्वर :  बुधवार को पांडवेश्वर में भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र तिवारी Jitendra Tiwari के समर्थन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष Dilip Ghosh ने रोड शो किया। इस रोड शो को लेकर पुलिस की कड़ी सुरक्षा की गई थी। रोड शो का आयोजन पांडवेश्वर रेलवे स्टेशन परिसर से  बीडीओ कार्यालय तक किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुए।

 पांडवेश्वर में रोड शो

इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने क्षेत्र के लोगों से बिना किसी डर या पक्ष के वोट देने का आह्वान किया। पांडवेश्वर विधानसभा में विकास की प्रवृत्ति को सुधारने के लिए मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र तिवारी को वोट देने का आग्रह किया। रोड शो में बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी कहती है “खेला होबे, व्हीलचेयर से कभी खेला होता है क्या। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में खेल खत्म हो गया है और अब केवल एक्सट्रा टाइम चल रहा है। व्हीलचेयर से कोई खेल नहीं होगा। 

जिले में कोरोना 2 की मौत, 2 दिन में हजार से अधिक मरीज

आसनसोल में स्मृति ईरानी की सभा हुई फ्लॉप

Leave a Reply