KULTI-BARAKAR

गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल ने सेवा दिवस का पालन किया

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Gurur Gobind Singh Study Circle ) गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल केंद्रीय दफ्तर का अनुसरण करते हुए हर साल की तरह इस वर्ष भी गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल ने सिख धर्म के आठवें गुरु श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी के पावन प्रकाश दिवस को समर्पित सेवा दिवस का पालन किया।  ज्ञात हो श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी सवा 5 वर्ष की आयु में गुरु गद्दी में आसीन हुए थे। राजा जयसिंह के बुलावे पर वह संगत समय दिल्ली पहुंचे। जब वह दिल्ली पहुंचे उस समेत दिल्ली में चेचक नाम की लाइलाज बीमारी फैली हुई थी गुरु हरकृष्ण साहिब जी अपने हाथों से चेचक के रोगियों की सेवा की अंततः रोगियों की सेवा करते वह खुद ही चेचक की बीमारी से ग्रस्त हो गए एवं  8 वर्ष की आयु में परम ज्योति में विलीन हो गए। इसलिए गुरु साहिब जी के प्रकाश पूरब के दिन  हर वर्ष सेवा दिवस का पालन किया जाता है।

 गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल के सदस्यों द्वारा इस वर्ष *डिशेरगढ़ स्थित सा़ंकतोडिया आद्याशक्ति ओल्ड एज होम  सोसाईटी* के सदस्यों एवं कर्मचारियों में वस्त्र वितरण किया गया । तत्पश्चात ओल्ड एज होम के सदस्य एवं कर्मचारियों तथा गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल के सदस्यों ने मिलकर गुरु का लंगर ग्रहण किया। वृद्धा आश्रम के संस्थापक एवं संचालक श्री समीर आचार्य एवं उनकी सुपुत्री रीमा आचार्य को गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के सभी सदस्यों द्वारा  शाल देकर सम्मानित किया गया ।।

 गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल पूर्वीभारत के महासचिव सरदार गुरविंदर सिंघ जी ने बताया की वृद्ध आश्रम में  आकर हम यह महसूस करते हैं यह बुजुर्ग जोकि अपने परिवार से दूर आश्रमों में रहते हैं हम लोगों से बातचीत कर एवं अपना दुख सुख साझा कर हर्ष का अनुभव करते हैं एवं इन बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान देखकर हमें भी बहुत खुशी होती है। इस अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल पश्चिमी बंगाल के सह अध्यक्ष सरदार रमेश सिंघ गंभीर, महासचिव सरदार जसपाल सिंघ, कोषाध्यक्ष सरदार  हरदीप सिंघ, सह कोषाध्यक्ष सरदार परमजीत सिंघ,बरनपुर से सरदार जसविंदर सिंघ घुम्मन,  आसनसोल इकाई के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंघ,कीर्तन इकाई के सचिव सरदार गुरदीप सिंघ, रानीगंज से सह जथेबंदक सचिव गुरदीप सिंघ,स्त्री विंग की अध्यक्ष बीबी रविंदर कौर, सचिव बीबी जसवीर कौर, , कुमारधुबी के कोषाध्यक्ष सरदार परविंदर सिंघ, सदस्य सरदार हरजीत सिंघ, नियामतपुर से सरदार निर्मल सिंघ, बीबी रणजीत कौर, बीबी हरप्रीत कौर, बीबी तजिंदर कौर, बराकर से, सरदार चरन सिंघ, बीबी अनुजीत कौर, कुल्टी से बीबी नवनीत कौर ,  विद्यार्थी काउंसिल से गुरप्रीत सिंघ, दीक्षा कार, सिमरन कौर, प्रभजोत कौर, मनप्रीत सिंघ, अंतरजोत‌ कौर, परवलिया से सरदार राजन सिंघ, सरदार रणजीत सिंघ,, सरदार कुलविंदर सिंघ, चीनाकुरी से अवतार सिंह,एवं अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Leave a Reply