ASANSOL

सुब्रत दा की याद में एक दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान्न बंद कर दें श्रद्धांजलि : फिरोज

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शिल्पांचल के विशिष्ट व्यवसायी एवं समाजसेवी सुब्रत दत्ता के निधन पर एफके ग्रुप तथा पीस इंडिया के प्रमुख फिरोज खान एफके ने  आसनसोल चेंबर और सभी चेंबर से अपील किया कि सु्ब्रत दा के निधन पर  एक दिन के लिए सारे दुकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान्न को बंद रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें। 

सुब्रत दा के निधन से व्यवसायिक एवं सामाजिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि यकीन नहीं हो रहा है कि सुब्रत दा हमलोगों के बीच नही रहे।  उनसे सभी का काफी अच्छा संबंध था। हमलोग कभी भी उन्हें नहीं भूल पाएँगे, वह हमेशा हमलोगों के दिल मे रहेंगे. आसनसोल चैंबर को आगे ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply