ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDAL

4 घंटे में जिले में 34 फ़ीसदी मतदान कुल्टी में 43, पांडवेश्वर में 26

बंगाल मिरर, आसनसोल: पश्चिम बर्दवान जिले में आरोप-प्रत्यारोप के बीच पहले 4 घंटे में 34.4 फीसदी मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा कुल्टी में 43, सबसे कम पांडवेश्वर में 26 फीसदी मतदान हुआ। वही 11:00 बजे तक केंद्रीय बलों के खिलाफ शिकायतों का पहाड़ जमा हो गया तृणमूल कांग्रेस द्वारा जगह-जगह केंद्रीय बलों द्वारा वोट देने में बाधा और तृणमूल कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगा।

सबसे अधिक शिकायत आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में की गई है। आसनसोल दक्षिण विधानसभा केंद्र में भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्र पाल का आरोप है कि तृणमूल एजेंट ममता बनर्जी की तस्वीर लगी टोपी पहनकर बूथ में बैठा हुआ था उन्होंने विरोध किया इसके बाद उसने दो पी उतारी वही रानीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया पर भी वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगा। उन्हे केंद्रीय बलों ने वहां से हटाया।

Leave a Reply