मतगणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान जिले में आगामी दो मई को होनेवाली मतगणना को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। बुधवार को रवीन्द्र भवन में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। जिले में दो मतगणना केन्द्रों पर मतगणना होनी है। आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज तथा दुर्गापुर ला कालेज में मतगणना होगी। आसनसोल में आसनसोल उत्तर, आसनसोल दक्षिण, कुल्टी, बाराबनी तथा जामुड़िया और दुर्गापुर में दुर्गापुर पूर्व, दुर्गापुर पश्चिम, पांडवेश्वर तथा रानीगंज विधानसभा क्षेत्र की मतगणन होगी। कोरोना संकट के मद्देनजर आयोग ने मतगणना में भी विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। इसलिए एक हाल में अधिकतम 7 टेबल ही रखने का निर्देश है।
पांडवेश्वर में 14 टेबल, दुर्गापुर पूर्व, दुर्गापुर पश्चिम, आसनसोल उत्तर, आसनसोल दक्षिण, कुल्टी तथा बाराबनी में 20-20 टेबल पर मतगणना होगी। जामुड़िया के लिए 18 टेबल रहेंगे। वहीं पोस्टल बैलट की गिनती के लिए एक-एक हाल रहेगा। पोस्टल बैलट के लिए सभी विधानसभा में 6-6 टेबल होंगे। प्रत्येक टेबल पर राजनीतिक दल के एक-एक प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। मतदान केन्द्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 200 मीटर पहले ही किसी तरह के वााहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। जहां सशस्त्र पुलिस एवं मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे। मतगणना केन्द्र के प्रवेश द्वार पर केन्द्रीय बल तैनात रहेंगे।