ASANSOL

आसनसोल जिला अस्पताल में वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों का हंगामा

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच लोग किसी भी तरह से वैक्सिन लगवाने को आतुर हैं । इसके लिए अब वे लोग हंगामा करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं । ऐसे ही ताजा मामला आज पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर स्थित आसनसोल जिला अस्पताल से सामने है । यहां वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा मचाया ।

यहां वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों का आरोप है कि सुबह से ही वे लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब उनकी बारी आई तो बताया गया कि सिर्फ उन्हीं लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा जो आज सेकंड डोज लेने यहां लेने पहुंचे हैं। उन लोगों का आरोप है कि जो लोग फर्स्ट डोज लेना चाह रहे हैं उन्हें वैक्सीन नहीं दिया जा रहा है। इसी को लेकर उन लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए यहां जमकर हंगामा मचाया।

वही आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक निखिल चंद्र दास ने बताया कि अभी सिर्फ उन लोगों को ही कोरोनावायरस का वैक्सिन दिया जा रहा है जिन्हें पहले ही एक डोज लग चुका है और आज सेकंड डोज लगना है। उन्होंने कहा कि यह पूरा हो जाने के बाद फर्स्ट डोज लेने वालों को को भी वैक्सीन दिया जाएगा।

Leave a Reply