ASANSOL

रविंद्र भवन में कोविड-19 अस्पताल बनाने की अफवाह

बंगाल मिरर, आसनसोल: रविंद्र भवन में कोविड-19 अस्पताल बनाने की अफवाह। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार द्वारा बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि अपन आप कल आए लेकिन कुछ लोग से बाज नहीं आ रहे हैं। आसनसोल में एक एनजीओ द्वारा सोशल मीडिया पर कल रात से ही संदेश वायरल कर दिया गया है कि आसनसोल रविंद्र भवन को कोरोना अस्पताल बनाया गया है।

जब बंगाल मिरर ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि नगर निगम की ओर से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. फिलहाल शहर में सेफ होम चालू किए जा रहे हैं। ESI अस्पताल में सेफहोम चालू कर दिया गया है। इसके बाद इंडोर स्टेडियम में सेफ होम चालू किया जाएगा अगर आवश्यकता पड़ती है तब रविंद्र भवन के पीछे स्थित नगर निगम के गेस्ट हाउस को भी सेफ होम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

देखे कहां कितने बेड का है सेफ होम

Leave a Reply