ASANSOL

तृणमूल की जीत पर जश्न का दौर जारी, बस स्टैंड में बंटी मिठाई, बाजार में होली-दीवाली

बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस को राज्य में मिली प्रचंड जीत तथा पश्चिम बर्द्धमान जिले में मिली भारी जीत की खुशी में जश्न का दौर सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार की सुबह आसनसोल सिटी बस स्टैंड में यूनियन नेता संजय सिंह के नेतृत्व में लोगों के बीच लड्डू एवं मिठाई बांटा गया। वहीं रविवार देर रात विभिन्न हिस्सों में होली दिवाली मनाई गई।

आसनसोल बाजार कमेटी के सदस्यों ने पिन्टू गुप्ता के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाया। इस दौरान मनोज शर्मा, उमेश यादव आदि थे। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया तथा आतिशबाजी की। बस्तीन बाजार मोड़ पर देर रात तक आतिशबाजी हुई। जीटी रोड टीएमसी कार्यालय के सामने आतिशबाजी की गई। रेलपार केटी रोड इलाके में जुलूस निकालकर आतिशबाजी की गई। 

आर्य समाज रिहैबिलिटेशन सेंटर के लक्ष्मी नारायण केडिया उर्फ लाला केडिया ने मलय घटक को जीत की बधाई दी। सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़ एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जगदीश सिंह समेत अन्य ने टीएमसी की जीत पर बधाई दी। 

Leave a Reply