अधिवक्ता व उसके परिजनों ने हमलाकर, झूठे मामले में फंसाया : अजय
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : हीरापुर थानान्तर्गत बर्नपुर इलाके में अधिवक्ता पवन जैसवाल पर हुए हमले के आरोपियों का आरोप है कि अधिवक्ता एवं उनके परिजनों ने ही उनलोगों पर हमला किया था। इसके बाद वह लोग इस मामले को तूल देकर सहानुभूति लेने के लिए नया मोड़ दे रहे हैं। आरोपी अजय पांडेय ने घटना को लेकर पूरी लिखित जानकारी पुलिस को दी है।
उनका कहना है कि वह और उनका मित्र आलोक घर पर बैठे थे। तभी पवन एवं उनके भाई आदि घर पर आये। आलोक और उन पर हमला किया। इसमें आलोक बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद भी आलोक ने फोन कर घटना के लिए माफी मांगी लेकिन अधिवक्ता होने का रौब दिखाते हुए पवन ने बुरे अंजाम की धमकी दी। उनलोगों ने कोई छिनतई नहीं की है। उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है।
read also : आसनसोल में फिर एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, आरोपी अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर