ASANSOL

जिले में कोरोना का कहर 4 की मौत, 964 संक्रमित

बंगाल मिरर,  एस सिंह, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान में कोरोना ने फिर कहर बरपाया है। सोमवार रात जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक के सर्वाधिक संक्रमित बीते 24 घंटे के दौरान पाये गये है। इस दौरान 4 संक्रमितों की मौत भी हुई है। जिले में कुल 964 संक्रमित मिलने के बाद सक्रिय संक्रमितों की संख्या 6952 पहुंच गई है। वहीं जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 31926 पहुंच गई है। जबकि मृतकों की संख्या 202 हो चुकी है। 

कोरोना का कहर 4 की मौत

वहीं 843 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद स्वस्थ होनेवालों की संख्या 24772 पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि अब स्वस्थ होनावालों की संख्या भी तेजी बढ़ी है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन द्वारा बाजार के खुलने को लेकर समय निर्धारित कर दिया गया है। आवश्यक सेवाओं एवं कुछ व्यापार को छोड़कर सभी को निर्धारित समय के अनुसार ही खोलने का निर्देश है।

read also शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में सैनिटाइजेशन अभियान, नगरनिगम के साथ जामुड़िया चैंबर, पीस इंडिया भी

Leave a Reply