LatestPoliticsWest Bengal

बांग्लादेश की तस्वीर को बंगाल की बताकर वायरल किया जा रहा

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता :  पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद राज्य के विभिन्न इलाकों में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आ रही है. भाजपा द्वारा तृणमूल पर राज्य भर में तांडव करने का आरोप लगाया जा रहा है।हिंसा की पूरी देश भर में निंदा भी की जा रही है।  इस हिंसा में भाजपा एवं टीएमसी समेत करीब दर्जन भर कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी है. लेकिन यहां भी भाजपा आईटी सेल द्वारा खेल किया जा रहा है. 

अभी शेयर किया गया पोस्ट

बांग्लादेश की तस्वीर को बंगाल की बताकर वायरल किया जा रहा है.  इस दौरान, पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद की हिंसा से जोड़कर एक घायल महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. ट्विटर पर ईशा बजाज, रितेश खंडेलवाल समेत कईयों ने ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “आबरू लूट गयीं बंगाल की क्या ये महिला नहीं, क्या बंगाल की बेटी नहीं, क्या बंगाली और महिला केवल ममता ही है । धिक्कार उन को जो महिला है और ममता का अब भी बेशर्मी से समर्थन कर रही है”. इस ट्वीट को हजारों लोगों ने रीट्वीट किया  है. वही


असली पोस्ट

 जब  इमेज सर्च करने पर हमें ये तस्वीर 4 नवंबर 2020 के बांग्लादेश के फ़ेसबुक पेज ‘বাংলাদেশ হিন্দুদের পহ্ম প্রতিবাদ’ पर मिली. पोस्ट के मुताबिक, 1 नवंबर 2020 को बांगलादेश के हाथज़ारी में अमन बाज़ार में रह रहे एक हिन्दू परिवार पर कुछ लोगों ने हमला किया था. पोस्ट में आरोपियों के नाम मो. रूबेल, मो. शकील और मो. अरमान बताया गया है. वहीं पीड़ित व्यक्तियों के नाम अनुकूल मास्टर, रतन नाथ और मुक्ता देवी बताया गया है. पोस्ट में बताया गया है कि शिकायत दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं की गई थी

Leave a Reply