ASANSOL

वैक्सीन न मिलने पर लोगों ने अस्पताल में काटा बवाल, पुलिस पहुंची

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि,आसनसोल: देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बाद लोग जल्दी से जल्दी वैक्सिन लगवा लेना चाह रहे हैं। लेकिन वैक्सिन की कमी की वजह से उन्हें समय पर वैक्सिन नही मिल पा रहा है । इसी तरह का मामला आसनसोल शहर स्थित ईएसआई अस्पताल से सामने आया है । वैक्सीन न मिलने पर लोगों ने अस्पताल में काटा बवाल, पुलिस पहुंची।

यहां वैक्सिन लगवाने पहुंच रहे लोगों का कहना है कि कोई पिछले 4 दिनों से तो कोई 2 दिनों से यहां लगातार वैक्सिन लगवाने के लिए सुबह 4:00 बजे से ही कतार में आ रहा था। लेकिन कूपन दिए जाने के बाद भी जब वैक्सिन लगवाने की बारी आती है तो वैक्सिन नहीं होने की बात कह कर उन्हें वापस लौटा दिया जाता है।

यहां आने वाले लोगो मे से ज्यादातर बुजुर्ग हैं और इस तरह से सुबह 4:00 से लाइन लगाने के बाद भी वैक्सिन नहीं मिलने की वजह से उन लोगों ने आज अस्पताल में हंगामा मचाया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराना चाहा। इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच में काफी बहस हुई। बाद में पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

Leave a Reply