ASANSOL

ममता के तीसरी बार सीएम बनने पर तृणमूल कार्यकर्ताओं के जश्न का दौर जारी

बंगाल मिरर, आसनसोल, सौरदीप्त सेनगुप्ता : ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण की। इस कारण तृणमूल कर्मियों में काफी उत्साह देखने को मिला चारों और खुशी मनाई गई कहीं पटाखे फोड़ कर कहीं लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। आसनसोल भी इसे अछूता नहीं रहा।

इसी क्रम में वार्ड नंबर 48 बुधा सरस्वती मंदिर क्लब के तृणमूल समर्थकों ने आसपास के घरों और आने जाने वाले लोगों को लड्डू खिलाया तथा पटाखे फोड़कर, नाचकर अपनी खुशी का इजहार किया फिर क्लब के सभी सदस्य और कुछ पार्टी के तृणमूल कर्मी ने गाना बजाना कर साथ में बैठकर खाना खाया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थे जोय चक्रवर्ती, भोला चक्रवर्ती, मनोज रजक, आकाश मित्र, शिवम कोनार, मुकेश झा और कृष्णेन्दु।

वहीं बस्तीन बाजार, पक्का बाजार, यादव मार्केट इलाके में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे। इस दौरान मो. पुतुल,मोनू अग्रवाल, मो. असलम, मो. शादाफ समेत अन्य तृणमल कार्यकर्ता थे।

Leave a Reply