ASANSOL

ईदगाह में ईद की नमाज नहीं होगी

बंगाल मिरर,  आसनसोल : कोरोना संकट के कारण इस बार भी आसनसोल ईदगाह में ईद की नमाज नहीं होगी। आसनसोल ईदगाह वक्फ इस्टेट के प्रमुख अब्दुल जलील ने बताया कि कोरोना संकट के मद्देनजर ईद की नमाज इस बार मुर्गासाल स्थित आसनसोल ईदगाह में नहीं होगी। इसलिए सभी लोग ईद की नमाज अपने घरों पर ही पढ़े । कोरोना से बचाव को लेकर ही सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है।  बैठक में अब्दुल जलील के अलावा समीउद्दीन, आसनसोल जामा मस्जिद के इमाम मौलाना खुर्शीद अकरम रहमानी आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply