LatestPoliticsWest Bengal

राज्यपाल से मिले जितेंद्र तिवारी, जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों के दौरा का अनुरोध

बंगाल मिरर, एस सिंह: पश्चिम बर्दवान जिले के भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिले। उन्होंने राज्यपाल से कहा कि चुनाव परिणाम की घोषणा के दिन से पश्चिम बर्दवान जिला में भाजपा नेता और समर्थकों के घरों पर हमला, पार्टी कार्यालय में तोड़ फोड़, आगजनी एवं मारने पीटने की घटना लगातार हो रही है। हिंसा रुकने की नाम नहीं ले रही है। जिले के विभिन्न हिस्सो से लगभग सैकड़ो परिवार घर से बेघर हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि इसे अविलंब रोकना होगा। बेघर लोगों को घर वापसी करवाना होगा। वहीं उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया कि वह खुद एक बार पश्चिम बर्दवान जिला के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति को देखकर उचित कार्रवाई करे।

Leave a Reply