ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

कमल फूल तोड़ने गये सब्जी विक्रेता की मौत

बंगाल मिरर, रानीगंज  : रानीगंज थाना अंतर्गत सियारसोल राजबाड़ी मोड़ स्थित पंडित तालाब में बुधवार सुबह कमल फूल तोड़ने गये रामबागान निवासी 45 वर्षीय सब्जी विक्रेता लक्ष्मण शर्मा तालाब में डूब गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस उसे तालाब से निकालकर आसनसोल जिला अस्पताल लायी।  जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार  पेशे से सब्जी विक्रेता लक्ष्मण शर्मा कमल के फूल लेने के लिए अन्य दिनों की तरह सुबह साढ़े छह बजे तालाब के पास आया। कमल फूल तोड़ने के पहले वह तालाब में स्नान कर रहा था। स्नान करने के दौरान वह तालाब में डूब गया। तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गयी। इस घटना को लेकर इलाके में शोक का माहौल बन गया।

Madhyamik Exam को लेकर संशय, बोर्ड को सरकार के फैसले का इंतजार

Leave a Reply