ASANSOL

मारवाड़ी युवा मंच ने ठंडे पानी की मशीन लगायी, चेयरपर्सन ने किया उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल Asansol News: मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ( जोन 5 ) द्वारा आज को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (MARWARI YUVA MANCH) के राष्ट्रीय प्रकल्प अमृतधारा (AMRITDHARA PROJECT) के तहत आसनसोल बाजार स्थित होटल सरिता के नीचे एक ठंडे पानी की मशीन लगायी। आसनसोल नगर निगम के प्रशाशक बोर्ड के चेयरपर्सन माननीय अमरनाथ चटर्जी ने फीता काट कर मशीन का उदघाट्न किया ।

उन्होंने अपने वक्तव्य में युवा मंच द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की सरहाना की एवं अभी के इस महामारी के दौर में भी जो सेवा कार्य युवा मंच द्वारा किये जा रहे है उसकी भूरी भूरी प्रशंशा की। आसनसोल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं समाजसेवी अनिल जालान जी के योगदान के लिए विशेष रूप से धन्यवाद। शाखा द्वारा दोनों अतिथियों को खादा पहनाकर उनका अभिनन्दन किया।

मौके पर पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतिय मारवाड़ी युवा मंच (MARWARI YUVA MANCH) के पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद पारीक , मंडलीय उपाध्यक्ष सुदीप अग्रवाल और मंडलीय सहायक मंत्री अतुल गुप्ता आसनसोल सिटी शाखा अध्यक्ष अभिषेक केड़िया, सचिव संदीप दारूका, अमृतधारा संयोजक कुणाल अग्रवालशाखा भी उपस्थित थे। द्वारा यह कार्यक्रम सरकार द्वारा निर्धारित सभी कोविड नियमो को ध्यान में रखते हुए किया गया ।

भूतल में जल सागर गहरा
पर्वत पर हिम बनकर ठहरा
बन कर मेघ वायु मण्डल में
घूम घूम कर देता पहरा
पानी बिन सब सून जगत में, यह अनुपम धन है ।
जल पीकर जीते सब प्राणी जल ही जीवन है ।।


Leave a Reply