ASANSOL

सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मनायें ईद : फिरोज खान

बंगाल मिरर, आसनसोल : एफके ग्रुप के मैनेजिंग डाइरेक्टर फ़िरोज़ ख़ान  ने बताया कि हमारे प्यारे देश भारत  मे करोना की दूसरी लहर तेज़ी से फैल रही है और लोगो की जान जा रही है. हर तरफ बहुत बुरा हाल है. इस परिस्थिति में हम सब को खुद भी सेफ रहना है और दूसरो को भी सेफ रखना है

.उन्होंने कहा कि अभी करोना की दूसरे लहर के बीच में ईद का बड़ा त्यौहार है।  ईद की नामाज़ अदा करना ज़रूरी रहता है पूरे देश के मुसलमानो से अनुरोध किया है के वो  ईद की नेमाज़ के दौरान मास्क ज़रूर लगा कर मस्जिद जाए और मस्जिद मे पूरी तरह से सोशल डिस्टेन्स ध्यान रखें।नमाज अदा करने के बाद इधर उधर नही घूमे और अपने अपने घर जाए. खुद भी सेफ रहे और दूसरे को भी सेफ रखे.साथ ही साथ सरकार की हर गाइड्लाइन्स, नियम का पालन करे और एक ज़िम्मेदार नागरिक होने का फ़र्ज़ पूरा करे। 

Leave a Reply