ASANSOL

वार्ड 24 में मलय घटक की ओर से वस्त्र वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल: ईद के मौके पर आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 24 के में मुस्लिम समाज के गरीब लोगों के बीच तृणमूल कांग्रेस द्वारा वस्त्र वितरण किया गया। आसनसोल उत्तर के विधायक मंत्री मलय घटक की ओर से यहां 600 लोगों को वस्त्र वितरण किया गया। पूर्व पार्षद वसीम उल हक के हाथों वस्त्र बांटे गये। इस दौरान तृणमूल कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

पूर्व पार्षद वसीम उल हक ने कहा कि मंत्री मलय घटक लगातार आसनसोल की जनता की सेवा करते आये हैं। बीते दस सालों में उनके नेतृत्व में आसनसोल का चौतरफा विकास हुआ है। वह तीसरी बार मंत्री बने हैं, इससे आसनसोल और अधिक विकसित होगा। जिसका लाभ यहां की लाखों जनता को मिलेगा।

Leave a Reply