कोरोना से बचाव को निकाला जागरूकता टैब्लो
मर्चेंट चैंबर के साथ पीबीडीसीसीआई की संयुक्त पहल
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : गुरुवार को आसनसोल मर्चेंट चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संयुक्त तत्त्ववाधान में कोरोना को लेकर जागरूकता टैब्लो निकाला गया। टैब्लो आसनसोल दक्षिण थाना के सामने से निकाला गया। इस मौके पर आसनसोल मर्चेंट चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सौमेन चटर्जी, आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी अभिजीत चटर्जी, वीके ढल, जगदीश बागड़ी, अनिल जालान, शियाराम अग्रवाल, निखिलेश उपाध्याय, प्रियांग जानी, सत्यजीत बागड़ी, दक्षिण थाना के एसआई अरुणाभ भट्टाचार्य मुख्य रूप से उपस्थित थे
मर्चेंट चैंबर अध्यक्ष सौमेन चटर्जी एवं पीबीडीसीसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी ने कहा कि कोरोना से खुद रहे सुरक्षित एवं दूसरों को भी रखें सुरक्षित। वहीं उन्होंने कहा कि सभी लोग सरकारी गाइड लाइन के नियमों का पालन कर एक ज़िम्मेदार नागरिक होने का फर्ज पूरा करें। उन्होंने कहा कि लोगों की जागरूकता के लिए एक टेबलो निकाली गई है। टेबलो आसनसोल शहर सहित आस पास इलाके में एक सप्ताह लोगों को जागरूक करेगी।
उन्होंने कहा कि माइकिंग के माध्यम से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं किसी भी समारोह, कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं करने का प्रचार किया जाएगा। राज्य में आंशिक लॉकडाउन चल रहा है। सरकारी नियमों का पालन करना होगा। बिना किसी जरूरी काम के घर से नहीं निकलना होगा। बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से मास्क पहनकर निकलना चाहिए। इस मौके पर