COVID 19LatestNational

कोरोना संकट पर डीएम से सीधे बात करेंगे पीएम, पश्चिम बर्द्धमान समेत बंगाल के 9 जिले शामिल

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : देश के  जिन जिलों का कोरोना से बुरा हाल है। वहीं की स्थिति जानने के लिए प्रधानमंत्री सीधे उन जिलों के डीएम से बात करेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी । पीएम वर्चुअल माध्यम से 18 व 20 मई को  विभिन्न  राज्यों के एम से बात करेंगे। 20 मई को 10 राज्यों के 54 जिलों के डीएम से बात करेंगे। पश्चिम बंगाल  के 9 जिलों के डीएम से 20 मई को पीएम बात करेंगे। वहीं पीएम द्वारा सीधे डीएम से बात करने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़की हुई है। अब देखना यह है कि वह 20 मई को राज्य के नौ जिलों के डीएम को पीएम से बात करने देती है या नहीं।

 
बंगाल के जिन नौ जिलों के डीएम से बात करेंगे पीएम , उसमें कोलकाता के अलावा पश्चिम बर्द्धमान ,बीरभूम, नदीया, हावड़ा, पूर्व मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना और हुगली शामिल है । इसमें झारखंड से सिर्फ रांची है। वहीं बिहार का कोई जिला नहीं है। सर्वाधिक 16 जिले महाराष्ट्र के हैं। 

Read Also दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए जांच अभियान

Leave a Reply