ASANSOL

नियामतपुर प्रीमियर लीग का उद्घाटन

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- रविवार आसनसोल नगर निगम वार्ड 59 के नियामतपुर मेला मैदान में नियामतपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वार्ड पार्षद जाकिर हुसैन द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काटकर एवं गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर खेल मेयर परिषद गुरदास चटर्जी मेयर परिषद इंद्रानी मिश्रा द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह में अयोध्या धाम से आए बाबा सीताराम दास, कुल्टी तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष कंचन रॉय, कुल्टी तृणमूल ब्लॉक युवा अध्यक्ष विमान दत्ता, पार्षद उषा रजक सुनीता बाउरी, स्थानीय तृणमूल नेता बच्चु राय, इस्लाम खान, नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष गुरविंदर सिंह, नियामतपुर मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सचिन बोलादिया एवं गणमान्य व्यक्तिगन मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में वार्ड 59 के हि टीमों ने हिस्सा लिया है, जहां पहला मुकाबला नियामतपुर फ्रेंड्स क्लब बनाम राजू-11 के बीच खेला गया। मुकाबले में नियामतपुर फ्रेंड्स क्लब ने 35 रनों से राजू-11 से जीत हासिल की।

Leave a Reply