ASANSOL

कोरोना से बचाव को लेकर आरके डंगाल शिव मंदिर में हवन

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के आरके डंगाल शिव मंदिर कमेटी की ओर से कोरोना से मुक्ति के लिए गुरुवार को शिव मंदिर में 24 घंटा व्यापी  हवन का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत   आसनसोल के  पुरोहित उत्तम पांडेय ने मंदिर में पूजन एवं हवन कर कराया। 

इस मौके पर मंदिर कमेटी के धीरज यादव ने कहा कि  पूरे विश्व से कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए हवन एवं पूजन किया गया। भगवान शिव से प्रार्थना की कि शिल्पांचल से भी कोरोना महामारी की समाप्ति हो, सभी के घरों में हमेशा सुख-शांति बनी रहे। इस दौरान मंदिर कमेटी के महेन्द्र ठाकुर, हरिनारायण प्रसाद, जितेन्द्र दुबे, रामनाथ सिंह आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply