ASANSOL

ईद के मौके पर मलय घटक की ओर से वस्त्र वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल : ईद के पहले शहर के विभिन्न हिस्सों में मुस्लिम समाज के जरूरतमंद लोगों के बीच तृणमूल कांग्रेस की ओर से वस्त्र वितरण किया गया। राज्य के कानून व पीडब्लूडी मंत्री मलय घटक की ओर से वार्ड  वार्ड 25 में, वार्ड 41 के दिलदारनगर में वस्जत्र वितरण किया गया। 

25 में तृणमूल माइनॉरिटी सेल के प्रदेश महासचिव शकील अहमद, ब्लाक टीएमसी अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, मो. इश्तियाक अख्तर, महिला नेत्री फनसबी आलिया, इशाद आलम, अर्श खान, रियाज राजू, शहजाद, रिंकू आदि मौजूद थे। वहीं वार्ड 41 में संजय सिंह के नेतृत्व में वस्त्र वितरण किया गया।

Leave a Reply