मुख्यमंत्री के भाई का निधन, कोरोना संक्रमित थे
बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का निधन इलाज के दौरान कोलकाता के निजी अस्पताल में हो गया। वह कोरोना संक्रमित थे। मेडिका सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चेयरमन डा. आलोक राय की देखरेख में उनका इलाज चह रहा थ।



करीब 1 महीने तक वह मेडिका अस्पताल में भर्ती थे। वहीं आज सुबह उसकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।पूरा परिवार शोकाकुल है। मुख्यमंत्री के भाई कालीघाट में उसी मकान में रहते थे, जहां मुख्यमंत्री रहती हैं। उनका अंतिम संस्कार आज नीमातल्ला महाश्मशान में कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा।