LatestWest Bengal

Breaking : बंगाल में 30 मई तक कड़े नियम के साथ Lockdown , जानें क्या खुला क्या बंद

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : Breaking : बंगाल में 30 मई तक कड़े नियम के साथ Lockdown , जानें क्या खुला क्या बंद. प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य सचिव आलापन बनर्जी ने कहा कि आगामी 30 मई तक पाबंदी नियम कड़े किये जा रहे है। 16 मई सुबह 6 बजे से लेकर 30 मई तक लाकडाउन नियम क़डे किये जा रहे हैं। बाजार सुबह सिर्फ 7 से 10 बजे तक खुलेंगे।गौरतलब है कि रोजाना 20 हजार मरीज राज्य में मिल रहे है। वहीं मुख्यमंत्री के भाई की मौत भी हो चुकी है। 

 जानें क्या खुला क्या बंद


सभी स्कूल, कालेज, शिक्षा संस्थान, आंगबाड़ी बंद

सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय बंद(आपातकालीन सेवा को छोड़कर)(कानून, अस्पताल, जेल, बिजली, जलापूर्ति, टेलीकाम, दमकल, आपदा प्रबंधन, मीडिया, सैनिटेशन आदि को छोड़कर)

शापिंग माल, पार्लर, जिम, स्वीमिंग पुल बंद रहेंगे

बाजार सुबह सिर्फ 7 से 10 बजे तक खुलेंगे।

मिठाई दुकान एवं दुग्ध उत्पाद के दुकान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे
read also पाबंदियों को लेकर जारी हुआ निर्देश जानें कल से क्या खुला है

सब्जी बाजार, फल, पावरोटी, दूध, मोदीखाना आदि प्रातः 7 से 10 बजे तक खुले रहेंगे

  • लोकल ट्रेन, मेट्रो रेलवे, लॉंच-फेरी सर्विस, बस सर्विस बन्द रहेंगी, प्राइवेट गाड़ियां व टैक्सियों को सिर्फ मरीजों के लिए आने-ले जाने की छूट
  • समस्त प्रकार के सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, धार्मिक समारोहों पर प्रतिबन्ध, कल-कारखानें भी बन्द रहेंगे
  • Jute मिलों में 30 प्रतिशत मजदूर काम करेंगे

रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, इस दौरान बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई

Leave a Reply