क्लबों को सेफ होम बनाने में मदद करेगी राज्य सरकार
बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से जारी एक नए सर्कुलर के मुताबिक अब से अगर कोई क्लब या एनजीओ कोविड मरीजों के लिए खाली क्लब, कमरा या कम्युनिटी हॉल की व्यवस्था कर सकता है। तो राज्य सरकार उनकी हर संभव मदद करने की कोशिश करेगी। ताकि वह सेफ होम बनाया जा सके। बड़ी संख्या में मरीज ऐसे पाये जा रहे है, जिनमें हल्के या कोई लक्षण नहीं है। ऐसे केन्द्रों में उनका इलाज हो सकेगा।




डॉक्टर के नियमित जांच होंगे, ऑक्सीजन की आपूर्ति चालू रखने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही दवाएं और जरूरत की हर चीज मुहैया कराई जाएगी। इस प्रकार का सेट-अप बनाने के लिए पहले सीएमओएच से संपर्क किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में रोजाना 20 हजार से अधिक मरीज मिल रहे है। वहीं सरकार द्वारा विभिन्न स्थानों पर सेफ होम बनाये जा रहे है। लेकिन गांव एवं मोहल्ला स्तर पर लोगों को सुविधा मिले, इसके लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।