ASANSOLWest Bengal

पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त सचिव कमल सरावगी के निधन से शोक

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त सचिव एवं समाजसेवी Kamal sarawgi जी के निधन पर सम्मेलन के सभी सदस्य बहुत ही शोकाकुल एवं मर्माहत हैं l कोरोना से ग्रसित थे एवं 20 दिनों से अमरी ढाकुरिया में इनका इलाज चल रहा था l  बहुत ही कर्मठ मिलनसार एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व वाले थे l सम्मेलन ने समाज के एक मजबूत स्तंभ को खोया है l

file photo

उनके निधन पर मारवाडी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचाल शाखा एवम् मारवाडी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने गहरा शोक प्रकट किया।उनके निधन पर मारवाडी सम्मेलन के अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल (कोलकात्ता)के साथ -2 शिल्पांचाल शाखा (आसनसोल)के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल उपाध्यक्ष अनील मोहनका,कोषाध्यक्ष आनंद पारीक,सयुंक्त सचिव सुदिप अअग्रवाल,मारवाडी युवा मंच के अध्यक्ष अभिषेक केडिया,सचिव संदीप दारुका ,समाज सेवी शंकर शर्मा,पुनीत संतोरिया,मनोज वेश्य आदि ने गहरा शोक प्रकट किया हे एवं भगवान से इनकी आत्मा को मोक्ष एवं सद्गति प्रदान करने एवं इनके पूरे परिवार को धैर्य हिम्मत और साहस प्रदान करने की विनती की हे।

Leave a Reply