ASANSOL

बंगाल में रद्द नहीं होंगी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाएं

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 15 दिन के लिए लॉकडाउन लागू कर रखा है। इन परिस्थितियों के बीच राज्य में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की परिक्षाओं को लेकर संशय बना हुआ था। इस बीच गुरुवार को राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने एक पत्रकारवार्ता में साफ कर दिया है। कि राज्य में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की परिक्षाओं रद्द नहीं किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि परिस्थितियों में बदलाव होने पर दोनों परीक्षाएं करवाई जाएंगी। परीक्षाएं कब होंगी, इस संबंध में कोई भी निर्णय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लेंगी।

Bratya Basu File Photo

Leave a Reply