ASANSOLASANSOL-BURNPUR

कोरोना जांच के नाम पर अब नहीं चलेगी मनमानी : डीएम

बंगाल मिरर, आसनसोल : कोरोना संकट में आसनसोल में कुछ प्राइवेट पैथोलॉजिकल लैब द्वारा कोरोना टेस्ट के नाम पर की जा रही मनमानी अब नहीं चलेगी। हैं। जिला प्रशासन ने हाल ही में आसनसोल के कुमारपुर स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर को कोरोना टेस्ट के लिए अतिरिक्त शुल्क लेने के आरोप में उसे सील कर दिया था। हालांकि बाद में उसे चालू कर दिया गया।

शनिवार को डीएम विभू गोयल ने कहा कि उन्हें जिले की कई अन्य निजी प्रयोगशालाओं के खिलाफ कोरोना परीक्षण के लिए अतिरिक्त शुल्क लेने की शिकायत मिली है। बहुत जल्द उन सबके लैब में छापामारी की जाएगी। पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना जांच के लिए 2250 से लेकर 3100 रुपये तक वसूलने की शिकायतें आ रही है। 

Leave a Reply