ASANSOL

ममता ने बैंक कर्मियों को घोषित किया वारियर्स, टीकाकरण में मिलेगी प्राथमिकता


बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने शुक्रवार को सभी बैंक कर्मियों को फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स घोषित किया है। इससे कर्मियों को टीकाकरण में प्राथमिकता मिलेगी। केंद्र सरकार के तर्ज पर राज्य सरकार ने डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी सहित मीडियाकर्मियों को भी कोरोना वॉरियर्स का दर्जा दिया है और उनके वैक्सीनेशन को प्राथमिकता दी जा रही है। कोरोना महामारी के बाद कई सेक्टरों में ‘वर्क फ्रॉम होम’ मोड में काम हो रहा है, लेकिन बैंकों के मामले में ऐसा कभी नहीं हो पाया है।


read also राज्य पुलिस में एडीजी स्तर के 7 अधिकारियों का फेरबदल

महामारी की शुरुआत से ही उन्हें हर दिन ऑफिस जाकर काम करना पड़ रहा है और बैंक में रोजाना सैंकड़ों लोग आते हैं। ऐसे में कर्मचारियों के संक्रमित होने का खतरा काफी ज्यादा रहता है। बैंककर्मियों के संगठन लंबे समय से इस सेक्टर में काम करने वालों को कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देने की मांग कर रहा था। अंत में आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए निर्देश दिया है कि प्रदेश में बैंक कर्मियों के टीकाकरण को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह अहम फैसला लिया।


read also शोभनदेव नहीं बनना चाहते सांसद, रहना चाहते हैं मंत्री

Leave a Reply