AMCCI ने कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को दी इम्यूनिटी बूस्टर दवा
बंगाल मिरर, आसनसोल : जंग ए कोरोना में योद्धा की भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मियों के लिए आसनसोल मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री AMCCI की ओर से इम्यूनिटी बूस्टर दवायें दी गई। शनिवार की शाम आसनसोल दक्षिण थाना के 250 पुलिस कर्मियों को विभिन्न प्रतिरक्षा बूस्टर दवाएं सौंपीं। सभी दवायें युवा उद्यमी देबरूप रुद्र द्वारा प्रायोजित है। सदस्यों ने थाना प्रभारी अभिजीत चटर्जी के हाथों दवाएं सौंपी।
इस मौके पर आसनसोल मर्चेंट चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सौमेन चटर्जी, सदस्य शुभदीप ठाकुर, देबरूप रुद्र, अभिरूप रुद्र मुख्य रूप से उपस्थित थे। थाना प्रभारी अभिजीत चटर्जी ने इम्यूनिटी बूस्टर दवा देने के लिए टीम के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
Read Also चैंबर सचिव शंभूनाथ झा का प्रयास रंग लाया