ASANSOLKULTI-BARAKAR

फर्जीवाड़ा तीन ट्रकों के एक ही नंबर, पुलिस ने किया जब्त

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी : कुल्टी पुलिस ने बीते शुक्रवार को एक ही नंबर के 3 ट्रक को जब्त किया।इसे लेकर कुल्टी एसीपी उमर अली मोल्ला ने शनिवार की देर शाम कुल्टी थाना में एक सवांददाता सम्मेलन का आयोजन किया।एसीपी उमर अली मोल्ला ने बताया कि कुल्टी क्षेत्र से एक ही नम्बर के तीन ट्रक जब्त किया गया है।उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गयी है।जब्त की गयी सभी ट्रक का नंबर WB–37D–4279 है।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है।यह जालसाजी का मामला है।जानकारी के मुताबिक कुल्टी निवासी धर्मेंद्र ने ट्रक का ईएमआई नही भरने एवं फाइनेंसर की आंख में धूल झोंकने के लिये वर्ष 2020 में कोर्ट में ट्रक चोरी का मामला दर्ज किया था।हालांकि वह नंबर प्लेट बदलकर अपना ट्रक चला रहा था।पुलिस को जब उक्त नंबर की ट्रक को जब्त कर जांच शुरू किया,तो पता चला कि एक ट्रक का नंबर सही था।जबकि दो अन्य ट्रक का नंबर नकली है।पुलिस ने इस मामले में कुल्टी निवासी सत्येंद्र राय को गिरफ्तार किया।पुलिस को जांच के दौरान मिली सबूत के मुताबिक जालसाजी कर ट्रक को भाड़े पर चलाया जा रहा था।इस गिरोह में कई लोगों के जुड़े होने की संभावना बनी हुयी है।

https://bengalmirrorthinkpositive.com/2021/05/22/ammci-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A7%E0%A4%BE-%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%95%E0%A4%B0/

Leave a Reply