ASANSOLBusiness

चैंबर सचिव शंभूनाथ झा का प्रयास रंग लाया


बंगाल मिरर, आसनसोल :
आखिर आज आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भु नाथ झा की मेहनत रंग ले ही आई । कई दिनों से आसनसोल के वस्त्र व्यवसाई खासकर रेडीमेड दुकानदार उनसे आग्रह कर रहे थे कि इस लाकडाउन में सिर्फ वे लोग ही दुकान खोलने से वंचित रह जा रहें हैं । जो उनके लिये चिन्ता का विषय है ।   दुकानदारों की परेशानी को देखते हुए श्री झा ने प्रशासन से सम्पर्क किया एवं उनसे अनुरोध किया कि साड़ी के साथ साथ 12 से 3 बजे तक उन्हें भी दुकान खोलने की इजाजत दी जाय ।

दो दिनों तक हर पहलूओं पर बातचीत होती रही और आखिर शुक्रवार की शाम को श्री झा के साथ बात कर शनिवार से दुकानों के खुलने पर सहमति बनी । जिसके लिये श्री झा ने प्रशासन को आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के तरफ से धन्यवाद दिया ।     शनिवार दोपहर 12 बजे से वस्त्रों के दुकान खुल जाने से दुकानदारों मे खुशी है एवं सचिव शम्भु नाथ झा के साथ साथ चेम्बर का आभार प्रकट कर रहें हैं ।    आज श्री झा खुद बाजार जाकर दुकानदारों का हाल समाचार लिए एवं सभी से आग्रह किया कि कोरोना से बचने के सभी उपाय किए जाएं एवं 3 बजे के बाद अगर दुकान खुली रहती है तो प्रशासन कारवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं ।

Leave a Reply