ASANSOLASANSOL-BURNPURHealthLatest

Jumbo कोविड केयर में निशुल्क इलाज की मांग, इंटक ने लिखा पत्र, मंत्री ने दिया हस्तक्षेप का आश्वासन

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : बर्नपुर न्यूटाउन  छोटादिघारी में SAIL ISP द्वारा  निर्मित JUMBO कोविड  केयर यूनिट में मरीजों से शुल्क लिये जाने को लेकर  विरोध शुरू हो गया है। इंटक नेता सह कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष हरजीत सिंह ने कहा कि  सेल इस्को स्टील प्लांट द्वारा निर्मित जम्बो कोविड केयर यूनिट में, रोगियों का हो मुफ्त इलाज। उन्होंनेदुर्गापुर के प्राइवेट हॉस्पिटल संस्थान पर  कोविड महामारी में इलाज के नाम पर व्यवसायीकरण करने का आरोप लगाया। मुफ्त इलाज के लिए, स्टील मिनिस्टर समेत, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, बाबुल सुप्रीयो, अग्निमित्रा पॉल, ज़िला मैजिस्ट्रेट के नाम पत्र भी भेजा है। 

harjit singh

वहीं आसनसोल में एक  कार्यक्रम के दौरान  जब इसे लेकर राज्य के कानून एवं लोक निर्माण मंत्री मलय घटक से पूछा गया तो उन्होंने भी कहा कि शुल्क लिये जाने की जानकारी उन्हें  नही है। वह शीघ्र ही इसकी जानकारी लेकर उचित कदम उठायेंगे। 

यह पढ़ें बर्नपुर में Jumbo Hospital का इस्पात मंत्री ने किया उद्घाटन, जानें इलाज का कितना लगेगा शुल्क 

Leave a Reply