ASANSOL

चक्रवात यस को लेकर रेलवे अलर्ट, डीआरएम कार्यालय में बैठक

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू,  आसनसोल : आसनसोल मंडल रेल कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आज सभी रेल अधिकारी को लेकर मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार के निर्देश के अनुसार  बैठक बैठक की गई जिसका मुख्य उद्देश्य था कि 26 तारीख को यस  तूफान आने वाला है, उसे लेकर सतर्कता बरतना था । 

अपर मंडल रेल प्रबंधक मुकेश कुमार मीणा

 बैठक को लेकर अपर मंडल रेल प्रबंधक मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि इस तूफान को लेकर हम लोगों ने पूरे आसनसोल मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों में सुरक्षा को लेकर हम लोगों ने विचार किया इस कोरोना काल में अगर उसी समय में किसी ट्रेन का परिचालन होता है तो उसी जगह उसको स्टॉप कर दिया जाएगा और पेड़ काटने के लिए कर यंत्र का व्यवस्था किया जाएगा उसके साथ ट्रेन के ओवरहेड के तार अगर टूट जाए तो उसकी मरम्मत करने के लिए सुपरवाइजर को रखा गया है जो तत्काल रेल परिसर में कोई बाधा न आए और उसके साथ साथ बड़े छोटे ब्रिज को भी अभी से ही सुपरवाइजर लोगों को देखने का आदेश दिया गया है कि कहीं कोई प्रकार का कुछ कमजोर तो नहीं है अभी से इसका जायजा लिया

आसनसोल रेलवे स्टेशन में जो भी आ‌श्यक है उसे देखभाल करने के लिए सुपरवाइजर को आदेश दिया गया है कहीं प्रकार का कोई कमजोरी है तो उसकी अभी ही मरम्मत की जाएगी और उसके साथ-साथ आसनसोल मंडल कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा पूरे मंडल में किसी प्रकार की कोई छतिग्रस्त अगर होती है तो आसनसोल मंडल कार्यालय कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दें उसके बाद उसको समाधान के लिए यहां से लोग को भेजा जाएगा और उसके साथ-साथ सभी अधिकारियों लोगों को लेकर और एक कमेटी भी बनाई गई है अभी से ही अपने काम को ठीक-ठाक से देखने का आदेश दिया गया और राज्य सरकार के जो भी गाइडलाइन है उस गाइडलाइन को हम लोग ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे

किसी प्रकार की कोई क्षतिग्रस्त ना हो रेलवे की स्टेशनों में लोग रहेंगे और विशेष लिया है कि 26 तारीख के दिन सभी कर्मचारी को ड्यूटी पर तैनात जाना है और सचेत रहना है इलेक्ट्रिक विभाग को भी गंभीर रूप से बताया गया है कि या इलेक्ट्रिक पोल कोई क्षतिग्रस्त होता है प्रधान सबसे पहले वह कार्य करें रेलवे कर्मचारी के जो भी घर होते हैं वह सब घर को भी देखा जाएगा क्या स्थिति है कहीं कमजोर तो नहीं है अगर ऐसा है तो उसको जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा  उसके साथ साथ जितने भी लोकल ट्रेन पैसेंजर ट्रेन यदि खड़ा होती है सभी को चेन से बांध के रखने का प्रावधान किया जाए। 

उसके साथ  आसनसोल मंडल रेल हॉस्पिटल में भी  महामारी को देखते हुए किसी प्रकार की रोगी को कोई समस्या ना होने के कारण भी बताया कि इलेक्ट्रिसिटी, वाटर, जेनरेटर, इमरजेंसी लाइट और जो जो सेफ्टी के जो समान है को सबको देखरेख करने का आदेश दिया गया जरनेटर सही है कि नहीं उसके साथ साथ सफाई विभाग कोई बताया गया है कि अगर बारिश होने से पूरे ड्रेनेज व्यवस्था पर  विशेष ध्यान दें 

Leave a Reply