HealthNational

कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी का भारत में उत्पादन हुआ शुरू

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता :  देश में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी के उत्पादन की शुरुआत हो गई है। द रशियन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड और भारत की शीर्ष दवा उत्पादक कंपनी पनाशिया बायोटेक ने सोमवार को भारत में स्पूतनिक वैक्सीन के उत्पादन की शुरुआत की। देश की महामारी के खिलाफ लड़ाई में मिलेगी मदद दोनों कंपनियों ने जानकारी दी कि पहले वैक्सीन का उत्पादन बद्दी (हिमाचल प्रदेश) के पनाशिया बायोटेक प्लांट में किया गया। इसके बाद गुणवत्ता की जांच के लिए गामाल्य इंस्टीट्यूट में भेजा जाएगा। द रशियन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड के सीईओ कीरिल दिमित्रिव ने बताया कि पनाशिया बायोटेक के साथ वैक्सीन के उत्पादन की शुरुआत करना, देश की महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत में इसके उत्पादन से गंभीर चरण का सामना करने में मदद मिलेगी। इसके बाद के चरण में इस वैक्सीन की सप्लाई को विश्व के अन्य देशों में भी भेजा जाएगा।

सालाना 100 मिलियन डोज के निर्माण की योजना

पनाशिया बायोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर राजेश जैन ने बताया कि यह स्पूतनिक के उत्पादन में हमारी ओर से बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है और आरडीआईएफ के साथ मिलकर हम इसके उत्पादन में सहयोग करके न सिर्फ भारत में बल्कि विश्व में सामान्य स्थिति की ओर बढ़ेगे। इससे पहले आरडीआईएफ और पनाशिया ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वह हर साल स्पूतनिक वी वैक्सीन की 100 मिलियन डोज का निर्माण करेंगे। गौरतलब हो कि स्पूतनिक वी वैक्सीन को आपात प्रयोग के लिए 12 अप्रैल को पंजीकृत कराया गया था। साथ ही इस वैक्सीन से वैक्सीनेशन की शुरुआत 14 मई से की गई थी। पिछले हफ्ते दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने स्पूतनिक वैक्सीन के उत्पादन के लिए किए जा रहे प्रयासों में शामिल हुई थी।

read also Cyclone Yaas In West Bengal : रात में जल प्लावन का खतरा, बिजली कटौती का निर्देश, एक करोड़ लोग प्रभावित : मुख्यमंत्री 

read also यास प्रभावित क्षेत्रों का दौरा 28 से करेंगी सीएम 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *