ASANSOLBusiness

चैंबर में पंजीकृत लोगों को कल से वैक्सीन, बाजार के दुकानदारों-मजदूरों को भी लगेगी वैक्सीन : झा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के द्वारा कई दिनों से वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है । अभी तक चेम्बर के मेम्बरों के साथ-साथ परिवार के सदस्य एवं कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है । आज सुबह चेम्बर के सचिव शम्भु नाथ झा के साथ आसनसोल के महकमा शासक अभिज्ञान पांजा के साथ रजिस्ट्रेशन के विषय में बात की। महकमा शासक बहुत ही संतुष्ट होकर श्री झा को पूरे आसनसोल बाजार का रजिस्ट्रेशन करने का दायित्व भी दे दिया । श्री झा ने बताया कोरोना महामारी से आसनसोल के सभी नागरिकों को बचाने की चेष्टा किया जायेगा । खासकर बाजार क्षेत्र के छोटे दुकानदार ,उनके कर्मचारियों एवं मोटिया मजदूर को आसानी से वैक्सीन लगे इस पर जोर दिया जायेगा ।

 चेम्बर सचिव शम्भु नाथ झा बाजार क्षेत्र के लोगों से सम्पर्क करना आरंभ कर दिया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा सके । श्री झा ने बताया इस कार्य में महकमा शासक एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी का अभूतपूर्ण सहयोग मिला है । आज भी चेम्बर भवन में 245 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया । कल से सदस्यों को वैक्सीन भी लगना आरंभ हो जायेगा । आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सभी सदस्य उत्साहित हैं एवं अपने सचिव की सराहना कर रहें हैं

Leave a Reply