ASANSOLASANSOL-BURNPUR

हीरापुर पुलिस ने 20 मोबाइल बरामद कर लौटाये

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : हीरापुर पुलिस थाना की पहल पर, हीरापुर क्षेत्र से 20 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करके वापस लोगों को दे दिया गया । अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल चोरी या गुम हो गए थे । एसीपी प्रतीक राय, सीआई शिबनाथ पाल,  थाना प्रभारी प्रसेनजीत राय द्वारा हीरापुर पुलिस स्टेशन की ओर से मोबाइल बरामद किए गए और मोबाइल के लोगों को वापस कर दिया गया । अपना मोबाइल फोन वापस पाकर लोग काफी प्रसन्न हुए।

photo by md GUFRAN

एडीपीसी के 34 सब इंस्पेक्टरों का दूसरे जिले में तबादला, नियामतपुर आइसी भी गये
 

थानेदारों की अदला-बदली : सुदीप्त, मनोरंजन के पर कतरे गए, पलाश, रविंद्र नाथ को प्रमोशन

Leave a Reply