ASANSOL

इंडस्ट्रियल पार्क के मुद्दे पर मंत्री से मिला PBDCCI प्रतिनिधिमंडल

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्धमान डिस्ट्रिक्ट चेम्बर PBDCCI का एक प्रतिनिधिमंडल आज कानून एवं पीडब्लूडी मंत्री मलय घटक (Moloy Ghatak) से उनके निवास स्थान में मिला. चुनाव एवं उसके बाद लॉकडाउन के कारण से राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक विकास सम्बंधित कई परियोजनाए रुक सी गयी थी । इस दौरान पीबीडीसीसीआई के वीके ढल्ल, संदीप सामंत, जगदीश बागड़ी, देवाशीष चटर्जी मौजूद थे।


PBDCCI के महासचिव जगदीश बागडी ने कहा कि चुनाव से एक महीने पहले  WBIDC के chairman राज़ीव सिन्हा के साथ अलग से बैठक कर पश्चिम बर्धमान क्षेत्र में कुछ इंडस्ट्रीयल पार्क बनाने की योजना बनाई थी , लेकिन चुनाव के समय उन योजनाओ की घोषणा सम्भव नहीं थी ।मंत्री मलय घटक को सारी योजना से अवगत कराया गया । PBDCCI का स्टील क्लस्टर अभी भी केंद्र सरकार के द्वारा लम्बित पड़ा है । 

मंत्री मलय घटक ने आश्वासन दिया की एक महीने के भीतर एक नया इंडस्ट्रीयल पार्क कि औपचारिक तौर से घोषणा कर दी जाएगी और यह कार्य अब राज्य सरकार एवं उसके अधीन WBIDC के द्वारा ही आगे बढ़ाया जाएगा ।  इस नये प्रकल्प में हज़ारों लोगों को नौकरी भी उपलब्ध होगी ।

Leave a Reply