ASANSOL

टीएमसी नेता पूर्व पार्षद विवेक बनर्जी उर्फ सन्नी का निधन

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के वरिष्ठ टीएमसी नेता सह आसनसोल नगर निगम के 13 नम्बर वार्ड के पूर्व पार्षद सह धादका निवासी विवेक बनर्जी उर्फ सन्नी (57) गुरुवार की सुबह कोलकाता के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इसकी सूचना आसनसोल में पहुंचते शोक की लहर फैल गई।

सूचना पाकर आसनसोल नार्थ ब्लॉक 2 तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उत्पल सिन्हा सहित दर्जनों समर्थक उनके निवास स्थान पहुंचे। उनका शव कोलकाता से आसनसोल लाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार वह बीते 2 वर्ष से किडनी बीमारी से पीड़ित थे। 8 महीना से कोलकाता में घर किराए पर लेकर कोलकाता में अपना इलाज करा रहे थे। इस दुःख की घड़ी में तृणमूल समर्थक उनके परिवार के साथ खड़े है।

वहीं मंत्री मलय घटक, निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, प्रदेश तृणमूल सचिव वी शिवदासन दासु, पूर्णशशि राय, अभिजीत घटक, पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी, नार्थ चैंबर अध्यक्ष मंदीप सिंह, समाजसेवी कृष्णा प्रसाद, श्रीकृष्ण मिश्रा, हेमंत मिश्रा, तृणमूल नेता बिमल जालान, मनोज यादव, मुकेश झा, जयपाल सिंह, अबू कौनेन शादाब सहित सभी नेताओं ने उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। वह बहुत की सक्रिय तृणमूल नेता व सामजसेवी थे।

Leave a Reply