ASANSOL

पूजा-दुआ के साथ टीएमसी कार्यालय का निर्माण शुरु

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शहर में भव्य तृणमूल कांग्रेस होगा। इसके निर्माण कार्य की शुरूआत बुधवार को भूमि पूजन से की गई। इस दौरान एक ओर पूजा-अर्चना तो दूसरी ओर दुआ भी की गई। टीएमसी नेता शाहिद परवेज ने कहा कि मंत्री मलय घटक के निर्देश पर भूमि पूजन किया गया। इस दौरान जहां नारियल फोड़कर पूजा की गई, वहीं फातिया भी पढ़ा गया।

उन्होंने कहा कि यहां पहले कार्यालय था। लेकिन वह टाली का था। अब यहां पर पक्का कार्यालय बनेगा। शहर में कार्यालय होने से आम लोगों को भी विभिन्न सेवा मिलने में सुविधा होगी। इस अवसर पर गोपाल मुखर्जी, संदीप घोष, सिराज राजदान, मंजर अकील, शकील अहमद, रवि राउत, सैफ परवेज आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि यह कार्यालय पहले कांग्रेस का था। चुनाव से पहले ही शाहिद परवेज कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हुए। जिसके बाद यह कार्यालय भी कांग्रेस से तृणमूल का हो गया। अब इस कार्यालय को नये सिरे से बनाने का कार्य शुरू किया गया है।

Leave a Reply