ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज में 500 पौधे प्रदान कर रहे


बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज
-आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग( भूमंडलीय ऊष्मीकरण) की समस्या से जूझ रहा है,इस पर काबू पाने का एकमात्र उपाय वृक्षारोपण है. इस दिशा में लोगो को जागरूक करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच ,रानीगंज शाखा कार्य कर रही है. शनिवार 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर संस्था के सदस्य रानीगंज अंचल में घूम-घूम कर 500 व्यक्तियों को पौधा प्रदान कर रहे हैं, इसी क्रम में शुक्रवार को रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित वृंदावन धाम समिति, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी तथा अन्य कॉलोनियों में जा जाकर संस्था के सदस्यों ने लोगों को पौधा प्रदान किया,एवं उनसे संकल्प लिया ली वे इस पौधा का संरक्षण करेंगे .

इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच शाखा  के अध्यक्ष साकेत झुनझुनवाला,प्रोजेक्ट चैयरमेन विनीत खंडेलवाल ,अंकुर केडिया ,तेजस सराया, हर्ष एवं स्नेहा भालोटीया ने वृंदावन धाम के 50 परिवार को पौधा प्रदान किया. इस मौके पर विनीत खंडेलवाल ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए मारवाड़ी युवा मंच  लगातार कार्य कर रही है .इस दिशा में बीते वर्ष भी लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक करते हुए पौधा प्रदान किए गए थे,आज वह पौधा काफी बड़ा हो गया है. 

इस वर्ष भी 500 पौधा लोगों को दिए जा रहे हैं, सबसे बड़ी बात यह है कि सिर्फ पौधे को लगाने ही नहीं, बल्कि जिन लोगों को पौधा प्रदान किया जा रहा है. उन्हें पौधा को बचाये रखने के लिए भी आवेदन किया जा रहा है. ताकि यह पौधा बड़ा होकर वातावरण को हरा-भरा रखकर पर्यावरण को शुद्ध कर सके. दूसरी ओर इस मौके पर वृंदावन धाम समिति के अध्यक्ष प्रमोद तोदी, सचिव उमेश सराया, प्रोफेसर डॉक्टर स्वदेश मजूमदार ,सजन पोद्दार ,शंकरलाल मूंदड़ा, सुरेश सराया,सुभाष केजरीवाल,राजेश भुवालका,सुंदर सिंह,निर्मल लोधा सहित  वृंदावन धाम समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Leave a Reply