ASANSOL

विधानसभा चुनाव में हिन्दी प्रकोष्ठ की रही सक्रिय भूमिका – महेश

बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ आसनसोल North Block-1 की सांगठनिक बैठक रामबनधु तालाब भगत पाड़ा में ब्लाक अध्यक्ष महेश भगत के नेतृत्व में किया गया। इस बैठक में अध्यक्ष महेश भगत के अलावा संदीप सोनार, संजय साव, बोमबी ठाकुर, अशोक पलाई, उमेश पसाद, राहुल दास मनमोहन सिंह, गौरव साव ,पंकज कुमार, अविनाश बरनवाल आदि उपस्थित थे।

हिन्दी प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष महेश भगत ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरे राज्य में सभी के लिए बिना भेदभाव कर रही है। उसी तरह इस बार चुनाव में जनता ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया। हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में हिन्दीभाषियों ने भी दीदी का साथ दिया। आसनसोल उत्तर विधानसभा समेत जिले में हिन्दी प्रकोष्ठ के सदस्यों ने भी काफी सक्रियता से मेहनत किया था। इसके लिए सभी को धन्यवाद । उन्होंने कहा कि संगठन को और मजबूत करना होगा। अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने की जरूरत है।

Leave a Reply