आसनसोल की छात्र फारिया खान (एफके) ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपनी पेंटिंग के ज़रिये लोगो को जागरुक किया
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल की स्टूडेंट फारिया खान (FK) जो हमेशा लोगो में सोशल अवेयरनेस के लिए कुछ ना कुछ पहल करती रहती हैं। विश्व पर्यावरण दिवस के मौका पर अपनी पेंटिंग के ज़रिया सोशल मीडिया के मध्यम से लोगो में जागरुकता अभियान चलाया। लोगों से अपील किया का पौधा लगाये और पर्यावरण को प्रोटेक्ट करे, साथ ही साथ अपने एरिया को ग्रीन रखे जिनसे हम लोगो को ही फायदा होगा और प्राकृतिक ऑक्सीजन मिलेगा और हम लोग बहुत सारे बीमारी से दूर रहेंगे।




फ़रिया ख़ान (FK) ने बताया के आज सब लोगो ने विश्व पर्यावरण मनया और हर क्षेत्र में पौडधा लगाया ये बहुत ही अच्छा पहल थी मगर हम सबो के लिए ज़रुरी है के हम लोग सिर्फ आज ही नहीं बल्कि सालो भरे अपने लिए क्षेत्र में जो पौधा और पेड़ है हम उसका देख भाल करे और पानी देते रहे और क्षेत्र को हरा रखा।