BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

बंगाल-झारखंड सीमा पर स्थित कारखाने में भयावह आग

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर :कनगोई में बंगाल झारखंड की सीमा पर अंजनी फेररो अलोयस फैक्ट्री में रविवार दोपहर लगभग 2 बजे अचानक आग लगने से फैक्ट्री का एक फर्नेस पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना के दौरान फर्नेस के आस पास रखे समान औऱ फैक्ट्री की छत भी जलकर खाक हो गया। घटना में किसी भी घायल या मौत की खबर नही है। फैक्ट्री के सूत्रों ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगी हैं। घटना के बाद आनन फानन में चित्तरंजन औऱ जामतारा से अग्निशमन दस्ते को बुलाया गया, लगभग डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कम्पनी के लोग घटना में लगभग 1 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान लगा रहे हैं। आंकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply